राजस्थान पत्रिका के चूरू कार्यालय में बतौर संवाददाता कार्यरत युवा पत्रकार भाई विश्वनाथ सैनी को गांवों में जल संरक्षण एवं प्रबंधन विषयक बेस्ट रिपोर्टिग के लिए वर्ष 2009 का ग्राम गदर पुरस्कार दिया गया है। जयपुर के गैर सरकारी संगठन कट्स की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार प्रदेश के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। युवा पत्रकार भाई विश्वनाथ निश्चय ही एक उत्साही पत्रकार हैं जो समय-समय पर अपनी बेहतरीन खबरों से ध्यान खींचते हैं। जमीन से जुड़े होने कारण सैनी की पत्रकारिता में एक खास प्रभाव है, जो कहीं न कहीं आकर्षित और प्रभावित तो करता ही है और भविष्य के लिए बेहतर संभावनाएं भी जगाता है।
फिलहाल भाई विश्वनाथ को पुरस्कार के लिए ढेर सारी बधाइयां... उम्मीद की जा सकती है कि पुरस्कार के रूप में यह प्रोत्साहन उन्हें अधिक बेहतर पत्रकारिता के लिए नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
फिलहाल भाई विश्वनाथ को पुरस्कार के लिए ढेर सारी बधाइयां... उम्मीद की जा सकती है कि पुरस्कार के रूप में यह प्रोत्साहन उन्हें अधिक बेहतर पत्रकारिता के लिए नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
प्रतिभावान विश्वनाथ सैनी को ढेरों बधाई-------
ReplyDeleteचरवैति---- चरवैति।
Thanks Bhaisaab
ReplyDelete