वातानुकूलित कक्ष में
आरामदेह बिस्तरों पर
गहरी नींद लेते हुए भी
अक्सर सुना है मैंने
तुम्हारी लोरी का संगीत।
रसपूर्ण एवं
स्वादिष्ट भोजन से
तृप्त हो जाने के बाद भी
रोज सुनाई पड़ती है मुझे
उस फूंकनी की आवाज
जिससे जलाकर चूल्हा
तुम सेंकती थी रोटियां।
मेरी गृहवाटिका में खिले
गुलाबों से बिखरी खुशबू
एकदम फीकी है उस गंध से
जिसे पैदा करते थे
कंडे थापते हाथ तुम्हारे।
मा ! सब कुछ शून्य है
अस्तित्वहीन है
तुम्हारे सिवा, तुम्हारे बिना।
बाकी सब रिश्ते
एक और ही गणित से चलते हैं
मगर तुम
बिल्कुल निर्लिप्त हो
उस जोड़-बाकी
गुणा-भाग से।
एक और ही गणित से चलते हैं
मगर तुम
बिल्कुल निर्लिप्त हो
उस जोड़-बाकी
गुणा-भाग से।
अजयजी
ReplyDeleteअच्छी कविता के लिए बधाई !
शस्वरं - राजेन्द्र स्वर्णकार