Monday, September 5, 2011


बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार पुरस्कार 2011

धानुका सेवा ट्रस्ट फतेहपुर शेखावाटी की ओर से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला राजस्थानी भाषा का प्रतिष्ठित श्रीमती बसंती देवी युवा साहित्यकार पुरस्कार - 2011 शनिवार तीन सितंबर को अपनी राजस्थानी पोथी संजीवणी के लिए मुझे प्रदान किया गया। इसी अवसर पर सूरतगढ के सतीश छिंपा को वर्ष 2010 के लिए उनकी ‘डांडी सूं अणजाण’ पुस्तक के लिए श्रीमती बंसती देवी धानुका युवा साहित्यकार पुरस्कार प्रदान किया गया।

शिक्षाविद सांवर शर्मा की अध्यक्षता में फतेहपुर के पंचवटी उद्यान में हुए समारोह में पूर्व जिला प्रमुख सांवर मल मोर, साहित्यकार बैजनाथ पंवार, भामाशाह राधेश्याम धानुका, शंभूप्रसाद खेड़वाल, केसरी कांत केसरी विशिष्ट अतिथि थे।

इस दौरान आयोजित काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ कवि भंवर सिंह सामौर, गजानन वर्मा, रामगोपाल शास्त्री, सत्यनारायण इंदौरिया, काशीराम शास्त्री, गोविंद गहलोत, सुनीता भड़िया, संजना, श्याम उपाध्याय, कपिल देवराज आर्य आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। ट्रस्टी नरेंद्र धानुका, साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित डॉ चेतन स्वामी, बेणी प्रसाद भाटी, नलिन सर्राफ मुंबर्ई, पुरूषोत्तम धानुका, साहित्य संसद के शिशुपाल सिंह नारसरा, शंकर झकनाड़िया, दुलाराम सहारण सहित अनेक साहित्यकार एवं नागरिक समारोह में मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment